नई दिल्ली। Delhi MCD Election Results 2022 News : एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लोगों का शुक्रिया अदा किया और नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के साथ-साथ केंद्र और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का 'आशीर्वाद' मांगा।
यहां दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित आप के मुख्यालय में पार्टी की जीत के बाद अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि हम सभी को दिल्ली की हालत सुधारनी है और मुझे भाजपा और कांग्रेस सहित सभी के सहयोग की आवश्यकता है। हमें ऐसा करने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है, खासकर केंद्र और प्रधानमंत्री की मदद और आशीर्वाद की।