मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच सफदरजंग वेधशाला में 45.4 मिमी, लोधी रोड पर 38 मिमी और रिज क्षेत्र में 2.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में जलजमाव से वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ है।
मेहरौली-बदरपुर रोड पर सरिता विहार में, लालकुआं, एमबी रोड, आउटर रिंग रोड पर मुनिरका से हवाई अड्डे की तरफ जाने वाली सड़क और कई अन्य सड़कों पर जलजमाव होने से यातायात बाधित हुआ।
राजधानी में अधिकतम तापमान गुरुवार के 36.5 डिग्री सेल्सियस से लगभग 1 डिग्री कम 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने रात में भी बारिश का अनुमान जताया है। सुबह में न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के अनुसार 1 डिग्री अधिक है।