ठाकुर ने अपनी गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या निरूपित किया है। उन्होंने कहा कि प्रेस को पूछना चाहिए कि उन्हें क्यों हिरासत में लिया गया। गौरतलब है कि ठाकुर की आगरा के खंदौली में सभा प्रस्तावित थी, लेकिन प्रशासन द्वारा इसकी अनुमति नहीं दी गई। सभा की अनुमति न मिलने पर उन्होंने होटल में प्रेसवार्ता आयोजित की थी। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रशासन को थी बवाल की आशंका : बताया जा रहा है कि प्रशासन ने खंदौली में एससीएसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ होने वाली ठाकुर की जनसभा में बवाल की आशंका थी। इससे पूर्व खंदौली के सेमरा गांव में रविवार को महापंचायत के आयोजन को लेकर पुलिस और आयोजकों में नोक-झोंक हुई थी। बवाल की आशंका के चलते ही प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगा दी।