नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रध्वज को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बेटे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच में भारत की रोमांचक जीत के बाद पूरा देश जश्न में डूब गया था। इसी दौरान स्टेडियम में मौजूद बीसीसीआई के सचिव जय शाह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वहां मौजूद एक व्यक्ति तिरंगा आगे बढ़ाता है, लेकिन जय शाह सिर हिलाकर उसे लेने से मना कर देते हैं।
इस मैच में भारत ने अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। जय शाह के इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया- 'मेरे पास पापा हैं, तिरंगा अपने पास रखो!' वहीं कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया- 'तिरंगे से दूरी की आदत इनकी कई पीढ़ियों पुरानी है- जाएगी कैसे?'
आशीष यादव ने लिखा- यदि ये हरकत करने वाला भगत लोगों का मालिक नहीं होता तो अब तक भगत लोगों की गिद्ध मंडली ने तूफान मचा दिया होता इनके इस्तीफे के लिए। दुखद, जो हाथ तिरंगा नहीं थाम सकता, उस हाथ को BCCI थमा दिया गया है।