भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ इसी साल जनवरी माह में आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक कथित फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी। मामला दर्ज न होने पर पार्टी ने अदालत का रुख किया था। इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मंगलवार को पात्रा पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।