सुषमा ने ट्वीट किया, 'कृपया अपनी परेशानी संबंधित भारतीय राजदूत..प्राधिकारी को ट्वीट करें और इसे एट सुषमा स्वराज पर टैग कर दें। यह आपात स्थिति में समय बचाएगा।' उन्होंने कहा, 'मैं आपके ट्वीट पर व्यक्तिगत तौर पर उनकी प्रतिक्रिया की निगरानी कर सकूंगी। आपात स्थिति के मामले में कृपया हैशटैग एसओएस का जिक्र करें।' सुषमा ने अपनी टाइमलाइन पर भारतीय मिशनों के हैंडलों की सूची को भी साझा किया। (भाषा)