नई दिल्ली। सरकार बिजली से वंचित चार करोड़ परिवारों को स्थल पर ही बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल फोन एप्लीकेशन का उपयोग करेगी। यह बात एक रिपोर्ट में कही गई है। यह रिपोर्ट बिजली सचिव एके भल्ला ने नीति आयोग को सौंपी।
इससे पहले, पिछले वर्ष सितंबर में सरकार ने प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) शुरू की जिसका मकसद बिजली से वंचित चार करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराना है। (भाषा)