दरअसल, ट्रंप ने मस्क पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने NASA में एक करीबी मित्र को नियुक्त करने की मांग की थी, जो रिपब्लिकन विचारधारा से जुड़ा नहीं था। यह ट्रंप को अनुचित और हितों के टकराव जैसा लगा, खासकर जब मस्क की स्पेसएक्स और अन्य कंपनियां नासा से अनुबंध में हैं। ट्रंप ने इशारा किया कि अगर मस्क इसी तरह राजनीतिक रूप से टकराव करते रह तो वह अमेरिकी कंपनियों के सरकारी अनुबंधों की समीक्षा कर सकते हैं। साथ ही, मस्क के अतीत से जुड़े कुछ विवादित मुद्दों की ओर भी इशारा किया, जैसे जेफरी एपस्टीन से जुड़ी एक हटाई गई पोस्ट।