उन्होंने कहा कि बारामुला के क्रीरी में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस के विशेष अभियान समूह, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल ने संयुक्त रूप से गुरुवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया। इस दौरान सभी अवागमन के रास्तों को बंद कर दिया गया और घर घर तलाश अभियान शुरू किया गया।
उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया जब तक क्षेत्र से पूरी तरह विस्फोटकों को हटा नहीं लिया जाता वह पुलिस का सहयोग करे, क्योंकि लावारिस विस्फोटक सामग्री खतरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने नागरिकों से मुठभेड़ स्थल पर उपद्रव न करने का अनुरोध भी किया।