श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांदीपुरा के अरागाम में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया।
सुरक्षा बल के जवान जब आतंकवादियों के ठिकाने की ओर बढ़ रहे थे, उन्होंने स्वचालित हथियारों से जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। (वार्ता)