श्रीनगर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, हथियार छोड़कर भागे आतंकी

रविवार, 19 सितम्बर 2021 (00:22 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में शनिवार को मुठभेड़ के बाद आतंकवादी हथियार छोड़कर भाग गए। आतंकवादी एक पिस्तौल और एक एके-47 राइफल छोड़ गए हैं। पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।

खबरों के अनुसार, श्रीनगर के नूरबाग इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक दल पर गोलीबारी की, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार, श्रीनगर के नूरबाग में आतंकवादियों की घेराबंदी करते समय पुलिस की एक छोटी टीम पर गोलियां चलाई गईं।

गोलीबारी के बाद आतंकवादी मुठभेड़ स्थल से भाग गए हैं। वे अपने पीछे एक पिस्तौल और एक एके-47 राइफल छोड़ गए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

उल्‍लेखनीय है कि कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी और बिहार के रहने वाले एक श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी