'पैसे लेकर सवाल' मामले में बढ़ीं महुआ मोइत्रा की मुश्किलें, ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (22:20 IST)
Enforcement Directorate Files Money Laundering Case Against Mahua Moitra : तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ने वाले हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ‘धन के बदले सवाल’ घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग  का मामला दर्ज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ALSO READ: फारूक अब्दुल्ला ने किया दावा, देश में रूस और चीन जैसा शासन चाहती है भाजपा
सूत्रों ने बताया कि ईडी ने सीबीआई की एक शिकायत का संज्ञान लेते हुए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने यह मामला दो-तीन दिन पहले दर्ज किया था।
 
संघीय एजेंसी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ जांच कर रही है और इस मामले में मोइत्रा और दुबई में रह रहे व्यवसायी हीरानंदानी को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता का हवाला देकर एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं।
 
सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पिछले महीने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मोइत्रा के परिसरों पर तलाशी ली थी।ळ पार्टी ने एक बार फिर मोइत्रा को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।
ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024 : उधमपुर लोकसभा सीट, जानिए किसका चलेगा जादू, क्यों कम होती जा रही है उम्मीदवारों की संख्या
सीबीआई अधिकारियों ने कहा था कि लोकपाल के निर्देश पर सीबीआई ने मोइत्रा और हीरानंदानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिसने एजेंसी को छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।
 
पैसे के बदले संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा ने पिछले साल दिसंबर में ‘अनैतिक आचरण’ के लिए मोइत्रा को निष्कासित कर दिया था। पूर्व सांसद ने अपने निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। भाषा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी