ईपीएफओ ने बढ़ाई आधार जमा करने की तारीख

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017 (12:55 IST)
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने पेंशनधारकों को आधार के साथ डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि ईपीएफओ के 50 लाख से ज्यादा पेंशनधारक हैं।
 
ईपीएफओ ने पेंशनधारकों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाकर 31 मार्च 2017 कर दी है। आमतौर पर पेंशनधारक नवंबर माह में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करते हैं, लेकिन इस बार नोटबंदी के कारण बैंकों में भीड़ के चलते शुरू में तिथि 15 जनवरी रखी गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 28 फरवरी किया गया और अब इसे 21 मार्च 2017 तक कर दिया गया है। ईपीएफओ ने पेंशनधारकों के लिए पेंशन खाते को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें