पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर बड़ी साजिश नाकाम, जम्मू बस स्टैंड से 7 किलो विस्फोटक बरामद

रविवार, 14 फ़रवरी 2021 (14:10 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर रविवार को सुरक्षा बलों ने 7 किलो विस्फोट बरामद कर बड़ी साजिश नाकाम कर दी।

सुरक्षा बलों ने यहां जम्मू में एक बस स्टैंड के पास रविवार को 7 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है। माना जा रहा है कि यह विस्फोटक आतंकियों का है।

उल्लेखनीय है कि 10 फरवरी 2019 को पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी। इस आंतकी हमले में 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी