नई दिल्ली। प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के ताशकंद दौरे के समय की एक तस्वीर जारी कर ब्रिटिश विशेषज्ञों ने दावा किया कि इसमें शास्त्रीजी के साथ नेताजी भी मौजूद हैं। हालांकि, तस्वीर की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है।
शास्त्री के परिवारवालों ने भी दावा किया था कि ताशकंद दौरे के दौरान शायद उनकी बात नेताजी से हुई हो। फेस मैपिंग का नतीजा भी इस बात को पुख्ता करता है। शास्त्री के पोते संजयनाथ सिंह बताते हैं कि मृत घोषित किए जाने से एक घंटे पहले ही उन्होंने किसी से बात की थी। उन्होंने कहा था कि भारत जाकर वे ऐसी चीज का खुलासा करेंगे जिससे विपक्षी दल सब भूल जाएंगे।