कृषि विधेयकों के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद, इन राज्यों में रहेगा असर

शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (08:17 IST)
नई ‍दिल्ली। संसद में पारित कृषि विधेयकों (farm bills) के खिलाफ आज कई किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) समेत विभिन्न किसान संगठनों ने 25 सितंबर को देशभर में चक्काजाम करने का ऐलान किया है।
 
भाकियू के मुताबिक कृषि विधेयकों के विरोध में पूरे देश में 25 सितंबर को चक्काजाम रहेगा। किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद को विपक्ष में शामिल विभिन्न राजनीतिक दलों का साथ मिल रहा है। पंजाब और हरियाणा में बंद का ज्यादा असर देखा जा सकता है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि राज्यों में भी आंदोलन का असर देखा जा सकता है।
 
पंजाब के किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी है। इसके मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है। रेल अधिकारियों के अनुसार 14 जोड़ी विशेष ट्रेनें 24 सितंबर से 26 सितंबर तक निलंबित रहेंगी।
 
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने प्रदर्शन के दौरान किसानों से कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने आंदोलनकारियों से कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़े सभी नियमों का पालन करने की अपील की है।
 
सीएम अमरिंदरसिंह ने कहा कि राज्य सरकार विधेयकों के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह किसानों के साथ है और धारा 144 के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी। उन्होंने किसानों से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि नागरिकों को किसी तरह की दिक्कतें नहीं हो।
 
किसान संगठनों ने केंद्र सरकार से इन विधेयकों को किसान विरोधी और कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने वाले विधेयक करार देते हुए। इन्हें वापस लेने और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने के लिए कानूनी प्रावधान करने की मांग की है। किसान संगठनों का कहना है कि सरकार ने विधेयकों पर किसानों की सहमति नहीं ली।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी