कौन कर सकता है आवेदन : किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से इकनोमिक्स या फाइनेंस में मास्टर डिग्री प्राप्त कोई भी व्यक्ति इस पद के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदनकर्ता के पास पीएचडी की डिग्री भी होना चाहिए। 20 साल का अनुभव भी मांगा गया है इनमें से 5 साल फाइनेंशियल सेक्टर की किसी संस्था में समान पद पर कार्य करने का अनुभव हो। उम्र 40 से कम और 55 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
प्रक्रिया के तहत नियामक प्रमुख पद के लिए उम्मीदवारों को मंत्रिमंडल सचिव की अध्यक्षता वाली वित्तीय क्षेत्र नियायमक नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएएससी) छांटती है। छांटे गए उम्मीदवारों का साक्षात्कार आर्थिक मामलों के सचिव की अध्यक्षता वाली समिति करेगी। इसमें तीन बाहरी सदस्य होते हैं जिनके पास क्षेत्र की जानकारी होती है।