दिल्ली स्थित AIIMS में लगी आग, कोई हताहत नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (11:52 IST)
Fire broke out in AIIMS, Delhi : दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गुरुवार सुबह आग लग गई। दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
 
आग पर काबू पाया : अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना सुबह 5 बजकर 59 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 7 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि सुबह 6 बजकर 20 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया।

ALSO READ: गुना में भीषण हादसा, डंपर से टकराकर आग का गोला बनी बस, 13 की मौत
 
दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अनुसार आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर शिक्षण खंड में निदेशक कार्यालय के अंदर लगी। डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कुछ फाइलें, कार्यालय के रिकॉर्ड, एक रेफ्रिजरेटर और कार्यालय के अंदर रखा फर्नीचर जल गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी