सफदरजंग अस्पताल में लगी आग, 50 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला

बुधवार, 31 मार्च 2021 (11:20 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में बुधवार सुबह आग लग गई जिसके बाद 50 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह करीब 6.30 बजे लगी और घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ALSO READ: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में लगी आग, आग बुझाने में जुटा वन विभाग का अमला
 
दमकल की 9 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल कर्मियों की मदद से करीब 50 मरीजों को फौरन अन्य वार्ड में स्थानांतरित किया गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी