वाणिज्यिक चिंताओं के चलते कराची-मुंबई उड़ान हो सकती है निलंबित

शनिवार, 6 मई 2017 (08:00 IST)
कराची/ मुंबई। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने शुक्रवार को कहा कि कराची और मुंबई के बीच इसकी साप्ताहिक उड़ान वाणिज्यिक चिंताओं के चलते इस महीने से निलंबित रहने की संभावना है।
 
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के प्रवक्ता दानियाल गिलानी ने यह स्पष्ट कर दिया कि वाणिज्यिक कारणों के चलते इस उड़ान को रद्द करने का प्रस्ताव विचारार्थ था, न कि द्विपक्षीय तनाव बढ़ने के चलते।
 
गिलानी ने कहा कि एयरलाइन के कराची-मुंबई मार्ग पर उड़ान अभियान निलंबित रखने की संभावना है लेकिन इस पर एक आखिरी फैसला होना बाकी है। हालांकि पीआईए प्रवक्ता ने बताया कि कराची-मुंबई उड़ान के निलंबन पर फैसला नहीं किया गया है।
 
वहीं उड़ान परिचालन से जुड़ी एक कंपनी ने मुंबई में बताया कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने संबद्ध अधिकारी को एक पत्र में कहा है कि इसकी कराची-मुंबई उड़ान की टिकटें 11 मई से नहीं बिकेंगी। अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन ने गुरुवार को अपना परिचालन नहीं किया था। (एजेंसी) 

वेबदुनिया पर पढ़ें