आप ने अपने मूल्यों से समझौता कर लिया : पार्टी में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि गलत धारणा बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि आप छोड़ने का उनका निर्णय ईडी और सीबीआई के दबाव का परिणाम है। उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि आप ने अपने मूल्यों से समझौता कर लिया है। खट्टर ने गहलोत के भाजपा में शामिल होने को राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति में एक अहम मोड़ बताया।
केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कई मुद्दे उठाए : आप का प्रमुख चेहरा रहे गहलोत ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कई मुद्दे उठाए। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व आधिकारिक आवास 'शीशमहल' जैसे कुछ 'अजीब' और 'शर्मनाक' विवादों का जिक्र किया और कहा कि इससे सभी को संदेह होता है कि क्या हम अब भी 'आम आदमी' होने में विश्वास करते हैं? आप ने दावा किया था कि गहलोत का फैसला केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उनके खिलाफ की जा रही जांच से प्रभावित है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)