हवलदार चंदन कुमार और अन्य द्वारा की गई शिकायत के अनुसार राणा ने उन्हें बताया था कि वह सैनिकों के लाभ के लिए एसडब्ल्यूओ-इंडिया नाम से एक एनजीओ चलाते हैं, लेकिन राणा ने सभी से एनपजीओ से मिलती-जुलती नाम वाली कंपनी एसडब्ल्यूओ इंडिया लिमिटेड में पैसे जमा करने को कहा। राणा ने सैनिकों को झारखंड में आवासीय भूखंड का वादा किया था।
पुलिस के संयुक्त आयुक्त (आर्थिक अपराध शाखा) ओपी मिश्रा ने बताया कि जांच में पता चला है कि राणा ने सैनिकों से कहा कि ‘वीर आवास बोकारो’ परियोजना के तहत 20 एकड़ की जमीन है, जमीन खरीदी जा चुकी है और सभी जरूरी अनुमति भी ली जा चुकी है।