उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत बिगड़ी, वेंटीलेटर पर रखा गया

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (12:59 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबियत बिगड़ गई है। कल्याण सिहं का इलाज कर रहे एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान के मुताबिक कल्याण सिंह का ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया और उन्हें पेशाब करने में भी समस्या आ रही है। उन्हें डायालिसिस पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम या शनिवार को साफ होगा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है या नहीं। फिलहाल वह वेंटिलेटर पर हैं।
पीजीआई की ओर से बताया गया कि कल्याण सिंह की हालत एक बार फिर से बिगड़ने लगी है। जिसके चलते उन्हें नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन (एनआईवी) सपोर्ट पर इलाज देने के साथ दर्जनों विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है। 
 
गौरतलब है कि 89 वर्षीय कल्याण सिंह को पिछली चार जुलाई को संक्रमण और हल्की बेहोशी की वजह से एसजीपीजीआई के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत की लगातार निगरानी कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी