गौरव भाटिया ने कहा, 108 करोड़ भारतीयों को मुफ्त वैक्सीन मिली, यह गर्व की बात

सोमवार, 8 नवंबर 2021 (17:06 IST)
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा गौरव भाटिया ने कहा कि आज जनता जो टैक्स देती है, उसका 1-1 रुपया देश के निर्माण में इस्तेमाल हो रहा है और आम जनता के हित के लिए @BJP4India ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जनता से मिलने वाले टैक्स का सदुपयोग कर 80 करोड़ भारतीयों को मुफ्त राशन मिले।
 
भाटिया ने कहा कि आज भारत के लिए यह गर्व की बात है कि 108 करोड़ भारतीय नागरिकों को मुफ्त में कोविड वैक्सीन के टीके मिले हैं और @BJP4India सरकार की यह प्रतिबद्धता है कि 135 करोड़ भारतीयों को कोविड वैक्सीन के दोनों टीके मुफ्त में मिलें।
उन्होंने कहा कि 19 लाख करोड़ रुपया आम नागरिकों, शोषित वर्ग के लोगों के खाते में गया, यह एक मूल भावना को दर्शाता है, जो आम जनता और समाज के प्रति हमारा कर्तव्य है, इसका निर्वाहन केंद्र सरकार और @BJP4India के द्वारा बहुत खूबी से किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी