महंगी पड़ी मोदी और भाजपा की आलोचना, रामचंद्र गुहा को मिली धमकियां...

बुधवार, 29 मार्च 2017 (08:27 IST)
नई दिल्ली। जाने माने लेखक-इतिहासकार झने मंगलवार को ट्वीट किया कि उन्हें ऐसे मेल आ रहे हैं जिनमें चेतावनी दी गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की आलोचना नहीं करें। 58 साल के गुहा ने दावा किया कि मेल में यह चेतावनी भी दी गई कि वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भी आलोचना नहीं करें।
 
ट्वीट में कहा गया कि 'कई लोगों से मुझे एक जैसे मेल आ रहे हैं जिसमें चेतावनी दी गई है कि भाजपा की आलोचना करने पर ‘दिव्य महाकाल’ की ओर से मिलने वाली सजा के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि मुझे यह चेतावनी भी दी गई कि दुनिया को बदलने के लिए दिव्य महाकाल की ओर से चुने गए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त नरेंद्र मोदी और अमित शाह की आलोचना नहीं करूं।
 
हालांकि, इतिहासकार ने कहा कि ऐसे मेल नियमित रूप से आते रहते हैं और इनमें ‘कुछ भी गंभीर नहीं हैं। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें