गूगल ने जुलाई 2015 में राजस्थान में प्रायोगिक परियोजना के तौर पर टाटा ट्रस्ट के साथ मिलकर यह कार्यक्रम शुरु किया था। गूगल की दक्षिण पूर्व एशिया और भारत की निदेशक (विपणन) सपना चड्ढा ने कहा, दो साल में यह कार्यक्रम एक लाख गांवों में पहुंच चुका है और 10 राज्यों में पहले से चल रहा है।