Delhi Pollution : वायु प्रदूषण पर मंत्री गोपाल राय ने चेताया, केंद्र और राज्‍य सरकार से की यह अपील

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (17:43 IST)
Delhi Pollution News : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उत्तर भारत में वायु प्रदूषण से निपटने की तत्काल आवश्यकता पर जोर देते हुए अगले 15 दिनों को 'महत्वपूर्ण' बताया। केंद्र सरकार के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में राय शामिल हुए। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भूपेन्द्र यादव के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्री भी शामिल हुए। इस बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में बिगड़ती वायु गुणवत्ता का आकलन करना और उसका समाधान करना था।
 
राय ने इस साल की बैठक में देरी पर चिंता व्यक्त की और कहा कि पिछले साल अगस्त में इसी तरह की बैठक हुई थी जिससे हमें रणनीति बनाने के लिए अधिक समय मिला। राय ने कहा कि इस साल की बैठक अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में हुई थी। अगर यह 3 महीने पहले आयोजित की गई होती तो हम प्रदूषण की समस्या से अधिक प्रभावी ढंग से निपट सकते थे।
ALSO READ: Severe air pollution in Delhi: दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण, AQI बहुत खराब श्रेणी में
राय के अनुसार पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है, इस साल केवल 1,500 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 2022 में लगभग 5,000 मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि उन्होंने कहा कि हरियाणा और उत्तरप्रदेश में घटनाओं में वृद्धि देखी, जो क्षेत्रीय वायु गुणवत्ता के लिए एक बड़ा जोखिम है।
 
राय ने चेताया कि अगले 15 दिन महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर-पश्चिम से आने वाली मौसमी हवाएं प्रदूषकों को दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में ले जा सकती हैं जिससे प्रदूषण का संकट और बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि हालांकि पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है लेकिन दिवाली के बाद का समय महत्वपूर्ण होगा।
ALSO READ: पीएम 2.5 वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा मौत दिल्ली में, क्या है 10 बड़े शहरों का हाल?
राय ने केंद्र और राज्य प्राधिकारियों से आग्रह किया कि वे आने वाले दिनों में अधिक से अधिक प्रयास करें ताकि सर्दियां आने से पहले प्रदूषण के स्तर पर अंकुश लगाया जा सके, क्योंकि सर्दियों में हवा की गुणवत्ता, स्थिर हवा और ठंडे तापमान के कारण खराब हो जाती है।(भाषा
Edited by : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी