वाराणसी। ट्रांसजेंडर के अधिकारों के संरक्षण हेतु भारत सरकार ने पोर्टल तैयार किया है, जिसकी मदद से वे आसानी से अपना पहचान पत्र बनवा सकते हैं। भारत सरकार द्वारा तैयार पोर्टल से ट्रांसजेंडर के अधिकारों की रक्षा तथा सरकार द्वारा बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा।
अधिकारी ने बताया कि हमेशा से ही ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को समाज का हिस्सा बनने व पहचान के लिए जद्दोजहद का सामना करना पड़ता है, अब इन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए व उनका पहचान पत्र जारी करने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय पोर्टल तैयार किया है।