शहर के प्रेस एन्कलेव के विपरीत दिशा में प्रताप पार्क के पास तैनात सीआरपीएफ जवानों पर अज्ञात आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान रवि विश्वास और एसके पटनायक और 4 नागरिक घायल हो गए हैं। दोनों सीआरपीएफ की 171 बटालियान की सी कंपनी के जवान हैं।