ग्रेटा ने किया दिशा का समर्थन, कहा- शांतिपूर्ण समर्थन सभी का मानवाधिकार

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (00:20 IST)
नई दिल्ली। टूलकिट मामले में फिर न्यायिक हिरासत में भेजी गईं दिशा रवि का स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने समर्थन किया है। उन्होंने ट्‍वीट कर कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण प्रदर्शन सभी का मानवाधिकार है। यह लोकतंत्र का मूल हिस्सा होना चाहिए। ग्रेटा ने स्टैंड विद दिशा रवि का हैशटैग भी लगाया।
 
ग्रेटा उस समय विवादों में घिर गईं थीं जब उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में किए गए ट्‍वीट के बाद एक टूलकिट ट्‍वीट किया था। हालांकि बाद में उन्होंने उसे डिलीट भी कर दिया था। इसी टूलकिट को लेकर दिशा की गिरफ्तारी की गई थी। 
 
शुक्रवार को ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। दिल्ली पुलिस ने 5 दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद दिशा को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आकाश जैन के समक्ष पेश किया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी