इसरो सूत्रों ने बताया कि (जीएसएलवी) डी6 जीसैट-6 के 29 घंटे की उल्टी गिनती बुधवार सुबह 11 बजकर 52 मिनट पर शुरू हुई। इसरो ने कहा कि मिशन रेडीनेस रिव्यू कमिटी और लांच आथराइजेशन बोर्ड ने 11 बजकर 52 मिनट पर 29 घंटे की उल्टी गिनती शुरू करने को मंजूरी दे दी।