GST collection exceeds Rs 1.68 lakh crore in February : वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि घरेलू लेनदेन बढ़ने से फरवरी में माल एवं सेवा कर (GST) का संग्रह 12.5 प्रतिशत बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में कुल सकल जीएसटी संग्रह 18.40 लाख करोड़ रुपए हो चुका है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के कर संग्रह से 11.7 प्रतिशत अधिक है।
पिछले वित्त वर्ष के 1.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक : चालू वित्त वर्ष में औसत मासिक सकल संग्रह 1.67 लाख करोड़ रुपए रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के 1.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, फरवरी, 2024 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,68,337 करोड़ रुपए है, जो 2023 के समान महीने की तुलना में 12.5 प्रतिशत अधिक है।