ऊर्जा मंत्रालय ने बताया है कि अब नौ वाट के एलईडी बल्ब की कीमत 70 रुपए, 20 वाट की एलईडी ट्यूब लाइट की कीमत 220 रुपए और पांच स्टार वाले 50 वाट के पंखों की कीमत 1,200 रुपए होगी। इस प्रकार ट्यूब लाइट सस्ती हुई है जबकि पंखे महंगे हुए हैं। उजाला योजना के तहत पहले 20 वाट की ट्यूबलाइट की कीमत 230 रुपए और पंखे की कीमत 1,150 रुपए थी। पंखों को 28 प्रतिशत के स्लैब में रखने से उनकी कीमत बढ़ी है।
मंत्रालय ने कहा है कि यदि उपभोक्ताओं से दुकानदार ज्यादा कीमत वसूलते हैं तो उन्हें तुरंत उजाला के डैशबोर्ड पर इसकी शिकायत करनी चाहिए। वे ईईएसएल के ट्विटर अकाउंट पर, फेसबुक पर या हेल्पलाइन नंबर 18001803580 पर भी शिकायत कर सकते हैं।
उजाला योजना जनवरी 2015 में शुरू की गई थी। इसका मकसद 77 करोड़ पारंपरिक बल्बों को एलईडी बल्बों से बदलना था। अब तक इसके तहत 28 राज्यों में 24.8 करोड़ एलईडी बल्ब, 27.6 लाख ट्यूब लाइटें और 10 लाख पंखे वितरित किए जा चुके हैं। (वार्ता)