कंपनी के यात्री कार कारोबार के अध्यक्ष मंयक पारीक ने बुधवार को कहा कि सरकार का जीएसटी के तहत एक समान कर किए जाने से देश में कारोबार करना आसान होगा। इससे देश को तो फायदा होगा ही, विशेषकर ऑटो मोबाइल क्षेत्र को बहुत अधिक लाभ होगा।
गौरतलब है कि सरकार ने 30 जून की मध्य रात्रि से एक देश, एक कर की अवधारणा को अमली जामा पहनाते हुए जीएसटी लागू किया था। यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारूति सुजुकी ने एक जुलाई को ही अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक कमी कर दी थी। लैंड रोबर और जगुआर ने भी दाम घटा दिए हैं। कई दुपहिया वाहन कंपनियों ने भी कीमतें कम की है। (एजेंसियां)