नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के तहत चालू वित्त वर्ष में 13 लाख करोड़ रुपए के राजस्व प्राप्त करने के लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए इस वर्ष जून महीने में 95,610 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया जबकि इससे पिछले महीने में यह राशि 94,016 करोड़ रुपए रही थी।
पिछले वित वर्ष में जीएसटी संग्रह का मासिक औसत 89,885 करोड़ रुपए था, हालांकि अप्रैल में 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ था। हालांकि इसके बाद मई के राजस्व में कमी आई थी लेकिन अब मई की तुलना में जून में राजस्व संग्रह में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में 13 लाख करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित हो जाएगा, क्योंकि जीएसटी पंजीकरण कराने वाले कारोबारियों की संख्या बढ़ रही है और ई-वे बिल लागू किया गया है जिससे अगले कुछ महीने में मासिक 1 लाख करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया जाना संभव हो जाएगा।
जून 2018 में 95,610 करोड़ रुपए का कुल सकल राजस्व संग्रह किया गया जिसमें से सीजीएसटी 15,968 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 22,021 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 49,498 करोड़ रुपए (आयातों पर संग्रहीत 24,493 करोड़ रुपए सहित) एवं 8,122 करोड़ रुपए (आयातों पर संग्रहीत 773 करोड़ रुपए सहित) हैं। जून तक मई महीने के लिए फाइल किए गए जीएसटीआर थ्रीबी रिटर्न की कुल संख्या 6,469 लाख है।
जून महीने में निपटान के बाद केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 31,645 करोड़ रुपए एवं एसजीएसटी के लिए 36,683 करोड़ रुपए है। जून में केंद्र एवं राज्यों के बीच 50,000 करोड़ रुपए का निपटारा किया गया है। इस वर्ष फरवरी में किए गए 35,000 करोड़ रुपए के पहले के अस्थायी निपटान के अतिरिक्त जून में 50 हजार करोड़ रुपए का निपटान किया गया है। (वार्ता)