जीएसटीएन ने अपने बयान में कहा, 'जीएसटी पोर्टल पर रिटर्न अपलोड करने के बाद करदाता प्रपत्र का पूर्वावलोकन, पूर्ण औपचारिकताएं और डिजिटल हस्ताक्षर या इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड का उपयोग करके जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।'
जीएसटीएन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश कुमार ने कहा कि यह सुविधा, त्रुटि की संभावना को कम करने और करदाताओं को जीएसटीआर 3बी दाखिल करने से पहले उसमें भर गए विवरण को सत्यापित करने का अवसर प्रदान करेगी। (भाषा)