हाल ही में आम आदमी पार्टी (Aap) के विधायक भूपत भयानी ने इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद वडोदरा की वाघोडिया सीट से कांग्रेस विधायक सीजे चावड़ा और निर्दलीय विधायक धर्मेंद्रसिंह वाघेला इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए। अब अहमदाबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवंतसिंह गढ़वी, कांग्रेस प्रवक्ता संजय गढ़वी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
अहमदाबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवंतसिंह गढ़वी, कांग्रेस प्रवक्ता संजय गढ़वी समेत 200 कार्यकर्ता और चारण समाज के नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा जाम जोधपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक चिराग कालरिया, डभोई से बालकृष्ण पटेल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वडोदरा की सावली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह राउल समेत करीब 100 सरपंच बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने धारण किया केसरिया खेस : कुछ दिन पहले महुधा के पूर्व विधायक इंद्रजीत ठाकोर सी.आर. पाटिल के हाथों भाजपा का खेस पहनकर भाजपा में शामिल हुए। साल 2017 में इंद्रजीत ठाकोर कांग्रेस विधायक बने थे। मेघराज के पूर्व विधायक गुणवंत पंड्या के बेटे जतिन पंड्या और बहू रूपल पंड्या भी बीजेपी में शामिल हुए। दोनों केसरिया खेस पहनकर 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश बीजेपी कार्यालय आए।