नई दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर ढाई रुपए घटाने की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र सरकार ने भी तत्काल फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल पर ढाई रुपए घटाने की घोषणा की है। इस बीच, खबर है कि आधा दर्जन राज्य पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की घोषणा कर चुके हैं।
इसी बीच, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमनसिंह ने भी केन्द्र की मंशा के अनुरूप पेट्रोल और डीजल के दामों में ढाई रुपए घटाने की घोषणा कर दी है। टीवी चैनलों के मुताबिक असम, झारखंड और यूपी से भी दाम घटाने की खबरें आ रही हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।