कड़ी सुरक्षा के बीच रोहतक जेल में बाबा राम रहीम

शनिवार, 26 अगस्त 2017 (00:27 IST)
चंडीगढ़। बलात्कार के एक मामले में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को रोहतक जिले के सुनरिया स्थित एक जेल में रखा गया है।
 
रोहतक के उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि गुरमीत राम रहीम को (रोहतक के) सुनरिया में एक जेल में रखा गया है। जेल के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
 
सीबीआई के वकील एचपीएस वर्मा के मुताबिक पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत के जज जगदीप सिंह ने गुरमीत को दोषी करार देने के बाद कहा कि दी जाने वाली सजा की अवधि 28 अगस्त को तय की जाएगी। 
 
गुरमीत को दोषी ठहराए जाने के तुरंत बाद सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया और सुरक्षा बलों के साथ उनकी झड़प हुई, जिसमें कम से कम 30 लोग मारे गए और 250 से ज्यादा जख्मी हुए। पंचकुला में 28 लोगों की जान गई जबकि सिरसा में दो लोगों ने दम तोड़ा। उपायुक्त ने बताया कि रोहतक में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। (भाषा)  

वेबदुनिया पर पढ़ें