HanumanChalisaRow : 'न पानी पीने दिया, न बाथरूम जाने दिया, जाति पर भी की टिप्पणी'... नवनीत राणा ने जेल से ओम बिरला को लिखी चिट्ठी
मुंबई। हनुमान चालीसा के मुद्दे से महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया है। इस मामले में रविवार को पुलिस हिरासत में भेजी गईं अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने जेल के अधिकारियों पर जातिवाद का आरोप लगाया है। इसे लेकर उन्होंने लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी भी लिखी है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें ये कहते हुए पीने का पानी नहीं दिया गया क्योंकि वो नीची जाति से हैं। राणा भायखला महिला जेल में हैं।
अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने जेल में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए चिट्ठी में लिखा है कि मुझे ये कहते हुए पीने का पानी नहीं दिया गया कि मैं नीची जाति से हूं। इसके बाद जब मैं रात को बाथरूम का इस्तेमाल करना चाहती थी, तो पुलिस कर्मचारियों ने मेरी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। मुझे फिर से सबसे गंदी भाषा में गाली दी गई। मुझे बताया गया कि वे अनुसूचित जाति के लोगों को वो अपना बाथरूम का इस्तेमाल नहीं करने देते।