हार्दिक का ‘उलटा डांडी मार्च’ 13 सितंबर तक टला

रविवार, 6 सितम्बर 2015 (07:41 IST)
सूरत। हार्दिक पटेल ने पटेल आरक्षण मुद्दे पर 'उलटा डांडी मार्च' को 13 सितंबर तक टालने का ऐलान किया है। यह यात्रा रविवार को शुरू होने वाली थी।
 
उन्होंने हालांकि चेताया कि अगर सरकार अगले रविवार तक इजाजत देने में नाकाम रहती है तो भी वह विरोध कार्यक्रम पर आगे बढ़ेंगे।
 
हार्दिक ने कहा, 'हमने अपनी छह सितंबर को निर्धारित डांडी यात्रा को 13 सितंबर तक टालने का फैसला किया है, क्योंकि डरी हुई सरकार ने इसके लिए इजाजत नहीं दी। लेकिन हम इसे उनकी हार और अपनी जीत के तौर पर देखते हैं।'
 
पटेल समुदाय को ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण दिलाने के लिए आंदोलन की अगुवाई कर रहे 22 वर्षीय नेता ने कहा कि अगर सरकार इजाजत देने से इनकार करेगी तो भी वे 13 सितंबर को मार्च निकालेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें