हासन। पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता पार्टी (एस) के सुप्रीमो एचडी देवगौडा ने संकेत दिया है कि वे चुनावी राजनीति को अलविदा कह सकते हैं और 2019 में हासन से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। गौडा ने आज यहां कहा, वह व्हीलचेयर पर संसद भवन नहीं जाना चाहेंगे। वह इस पर लोगों और पार्टी से सुझाव लेंगे और अगर पार्टी के अन्य किसी सदस्य ने दिलचस्पी नहीं ली तो उनका पोता प्रजवाल हासन से चुनाव लड़ेगा।