जम्मू। राज्य में एक ओर भयानक सर्दी है, दूसरी ओर एलओसी से सटे इलाकों में पाक सेना लगातार गोलाबारी कर रही है। पहले पाकिस्तान के निशाने पर सैनिक ठिकाने थे, अब नागरिक। फिलहाल इस ओर कोई क्षति नहीं हुई है पर जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी इलाकों में क्षति पहुंचाए जाने का दावा जरूर है।
सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने सुंदरवनी सेक्टर में भारी गोलाबारी की। ऐसा आशंका व्यक्त की जा रही है कि पड़ोसी देश इसकी आड़ में भारत के भीतर आतंकवादी धकेलना चाहता था। इसके साथ ही पाक ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दे रही है।
रात सवा नौ बजे पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शुरू कर दी गई। पाकिस्तान की भीखाचक, ठाकुरपुरा, किंगड़ां दे कोठे और अभियाल डोगरा से मोर्टार के साथ रुक-रुक कर गोलाबारी की जाती रही। गोलाबारी शुरू होने के साथ ही ग्रामीण घरों में दुबक गए।
उधर, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में आज सुबह पाकिस्तान ने सेना की अग्रिम पोस्टों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। दोपहर बाद एलओसी से सटे बख्तूर इलाके में पाकिस्तानी गोले गिरने लगे।