विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दक्षिणी ओडिशा में 45-55 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा कि बंगाल की पश्चिम-मध्य खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे बुधवार तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है।