राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वैज्ञानिक आरके जेनमानी ने कहा कि मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। शहर की बारिश पर जारी विशेष बुलेटिन में विभाग ने कहा कि अगले 18 घंटे के दौरान मुंबई शहर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरि जिलों में छिटपुट से बहुत भारी बारिश के साथ मूसलधार बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर सकता है। बारिश के कारण बिजली-पानी की सेवाएं तथा स्थानीय यातायात आदि भी प्रभावित हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार रायगढ़ जिले के दादर में सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे में 15.9 सेंटीमीटर, परेल में 13.2 सेंटीमीटर, कोलाबा में 12.9 सेंटीमीटर, वर्ली में 11.7 सेंटीमीटर, सांताक्रूज में 10.6 सेंटीमीटर, बोरीवली में 10.1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
सुबह 8.30 से 11.30 बजे के बीच सांताक्रूज में 6.3 सेंटीमीटर, बांद्रा में 9.5 सेंटीमीटर, कोलाबा में 1.2 सेंटीमीटर, महालक्ष्मी में 5.3 सेंटीमीटर और राम मंदिर में 6.3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। (भाषा)