गुजरात में जलप्रलय : बाढ़ और जलजमाव से मचा कोहराम, देखें तस्वीरें
मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (22:07 IST)
गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है। बारिश से तबाही की खतरनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं। बाढ़ और जलभराव से कोहराम मचा हुआ है।
भारी बारिश नदी-नाले उफान पर हैं। बसें और ट्रक नदी में तैरते जहाजों की तरह नजर आ रहे हैं। बाढ़ इतनी भयानक है कि जिंदा मवेशी पानी में बह गए। इसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। बारिश से बने हालातों से लग रहा है जैसे जलप्रलय आ गया हो।
24 घंटों में कालवाड़ में 15 इंच बारिश हुई। रणजीत सागर बांध बह निकला। सौराष्ट्र में पिछले 2 दिनों में मूसलाधार बारिश हुई है। जामनगर के कलावाद में 15 इंच की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही पड्डरी में 8 इंच बारिश दर्ज की गई है। धरोल ने 8 इंच और जोडिया ने 6 इंच जबकि कच्छ के भचाऊ में 6 इंच बारिश, जामनगर में 5.72 इंच और खंबालिया में 5.16 इंच बारिश दर्ज की गई है। लोधिका और राजकोट में 5 इंच बारिश हुई।
लगातार हो रही बारिश के कारण जामनगर जिले के अधिकांश बांध लबालब हो गए और पानी बहने लगा। पिछले दो दिनों से सौराष्ट्र में भारी बारिश के कारण जलाशयों में पानी बह रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक एक-दो दिन तक गुजरात में ऐसे ही हालात रहने वाले हैं। गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया तालुका में 487 मिमी बारिश होने के एक दिन बाद सौराष्ट्र क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश जारी रही, जिससे कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
बारिश से उपजे हालत से निपटने के लिए खंभालिया में सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक दल को तैनात किया गया। बारिश के कारण जूनागढ़ में लगभग 30 वर्ष पुराना एक पुल ढह गया। पुल ढहने से किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले तीन दिन में सौराष्ट्र और उत्तर और दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका है। इस मानसून में रविवार आधी रात तक पिछले 24 घंटे में खंभालिया में 487 मिलीमीटर बारिश हुई।