Yamuna's water level increased: दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई जबकि यमुना में जलस्तर बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी (national capital) के कई इलाके अब भी बाढ़ जैसी स्थिति की चपेट में हैं। दक्षिण दिल्ली में लाजपत नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश के इलाके, दिल्ली सचिवालय क्षेत्र सहित मध्य दिल्ली (central Delhi) के कई हिस्से उन स्थानों में शामिल हैं, जहां वर्षा हुई है।