गृहमंत्री अमित शाह ने की कोबरा कमांडो मिन्हास से बात

गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (23:55 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को उस 'कोबरा' कमांडो से बात की, जिसे छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने 6 दिन तक कब्जे में रखने के बाद मुक्त कर दिया।अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि टेलीफोन पर हुई बातचीत में शाह ने कांस्टेबल राकेश्वर सिंह मिन्हास का कुशलक्षेम जाना।छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तीन अप्रैल को नक्सिलयों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था, जिसमें 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

इसके बाद नक्सलियों ने 210वीं बटालियन के कोबरा कमांडो मिन्हास को अगवा कर लिया था।जवान को सुरक्षित रूप से मुक्त कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा जनजातीय समुदाय के एक सदस्य समेत कुछ गणमान्य व्यक्तियों का एक दल गठित किया गया था। इसके बाद माओवादियों ने मिन्हास को मुक्त कर दिया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी