पंचकूला। हरियाणा के सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीतसिंह की दत्तक पुत्री प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत के वकील ने अदालत में कहा कि उनकी मुवक्किल के खिलाफ दाखिल संपूर्ण आरोप-पत्र की प्रति मांगी। हनीप्रीत और 14 अन्य आरोपियों को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन की अदालत में पेश किया गया था और 25 अगस्त को डेरा प्रमुख को साध्वी यौन शोषण प्रकरण में पंचकूला की विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो अदालत की तरफ से दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला तथा सिरसा में फैली हिंसा की घटनाओं को लेकर हनीप्रीत पर आरोप तय होने थे।