Corona Vaccine and sudden death : इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और एम्स ने मिलकर एक अध्ययन किया है, जिसके आधार पर दावा किया गया है कि देश में हो रहीं अचानक मौतों की वजह कोरोना वैक्सीन नहीं है।
मंत्रालय ने कहा कि आईसीएमआर और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) द्वारा किए गए अध्ययनों ने पुष्टि की है कि भारत में कोविड-19 के टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं, और गंभीर दुष्प्रभावों के मामले बहुत कम देखने को मिले हैं। अचानक हृदय संबंधी मृत्यु कई कारकों के कारण हो सकती है, जिसमें आनुवंशिकी, जीवनशैली, पहले से मौजूद बीमारियां और कोविड के बाद की जटिलताएं शामिल हैं। वैज्ञानिक विशेषज्ञों ने दोहराया है कि कोविड टीकाकरण को अचानक मृत्यु से जोड़ने वाले बयान झूठे और भ्रामक हैं और वैज्ञानिक आम सहमति से समर्थित नहीं हैं
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ये अंदेशा जताया जा रहा था कि चलते फिरते आ रहे हार्ट अटैक और उसकी वजह हो रही मौत का कोविड के वैक्सीन से संबंध है। इस बीच कर्नाटक के हासन जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पिछले 40 दिनों में यहां 18 लोगों की मौत हार्ट अटैक के कारण हो गई है। चिंता बढ़ाने वाली बात यह इसमें युवाओं की संख्या जाता है। खबरों के मुताबिक जिन लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई है, उनमें 62 प्रतिशत लोग 45 साल से कम उम्र के हैं। 5 लोगों की आयु तो 19 से 25 साल के बीच है।